Bharat Bandh: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज Trade Unions की देशव्यापी हड़ताल | वनइंडिया हिंदी

2020-11-26 316

The Bharat Bandh has been called by the trade union today or Thursday against the policies of the central government. The All India Bank Employees Association is also involved in this nationwide strike.Members of the Left Trade Union in Bengal blocked the railway track in North 24 Parganas district. There is also a demonstration in Kolkata. There is a nationwide protest against the government's new labor law and farmer bills.

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज यानी गुरुवार को ट्रेड यूनियन की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन भी शामिल है।
बंगाल में लेफ्ट ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने नॉर्थ 24 परगना जिले में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। वहीं कोलकाता में भी प्रदर्सन हो रहा है। सरकार की नए लेबर लॉ और किसान बिलों के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है।

#BharatBandh #TradeUnions